केंद्रीय मंत्री के बयान से बढ़ सकती हैं मोदी सरकार की मुश्किलें, कही आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन करने की बात

By: Ankur Wed, 22 Dec 2021 11:46:44

केंद्रीय मंत्री के बयान से बढ़ सकती हैं मोदी सरकार की मुश्किलें, कही आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन करने की बात

बीते दिन मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए थे और यहां उन्होंने एक बयान दिया था जो कि उन्हीं की सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता हैं। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण देने की वकालत करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही है। आरक्षण खत्म हो गया तो हमारे लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए वक्त रहते हम सबको मिलकर आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए।

कुलस्ते ने कहा कि सरकारी कंपनियों का निजीकरण हो रहा है। ऐसे में सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन लागू करना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमें सरकार के खिलाफ प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने के लिए आंदोलन भी खड़ा करना पड़ेगा। कुलस्ते ने कहा कि हमें आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए। तभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के कान खुलेंगे।

कुलस्ते ने कहा कि आदिवासी चुनाव में अपनी ताकत दिखाएं, जिससे राजनीतिक पार्टियों में संदेश जाएगा कि हमारे बिना आप की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा की आदिवासी MP-MLA सामूहिक रूप से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाएं। यह बात मुख्यमंत्री के जहन में भी रहना चाहिए। तब ही आदिवासियों की समस्या सदन में पहुंच पाएंगी और उसका समाधान हो पाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में फेल हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 4 दिन बाद फिर पड़ सकती हैं रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

# सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों को दिए ये टिप्स, जहीर खान ने इन्हें बताया भारत की कामयाबी की वजह

# UP News: कार के अंदर शराब और सिगरेट... जिंदा जले 2 दोस्त; पढ़े पूरा मामला

# बिहार: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... ऐलान करने वाले BJP नेता गजेंद्र झा को पार्टी ने किया बाहर

# भारत में Omicron लाएगा तीसरी लहर, IIT वैज्ञानिकों ने कहा - चिंतित होने के बजाय सावधान रहने की जरूरत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com